Thu, Dec 25, 2025

NEET PG 2025: बड़ी अपडेट, नीट पीजी स्थगित, अब 15 जून को नहीं होगी परीक्षा, एनबीई ने जारी किया नोटिस, जानें डिटेल

Published:
नीट पीजी परीक्षा स्थगित हो गई है। इस संबंध में एनबीईएमएस ने नोटिस जारी किया है। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उठाया गया है। 
NEET PG 2025: बड़ी अपडेट, नीट पीजी स्थगित, अब 15 जून को नहीं होगी परीक्षा, एनबीई ने जारी किया नोटिस, जानें डिटेल

AI Generated Image

अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एग्जाम 15 जून को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाला था। 2 जून को शहर सूचना पर्ची जारी होने की संभावना थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है। नई तारीख की घोषणा जल्द होगी।

यह कदम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उठाया है। अब परीक्षा (NEET PG 2025) एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नोटिस में एनबीईएमएस ने कहा, “15 जून को होने वाली नीट पीजी 2025 स्थगित कर दी गई है। ताकि अधिक टेस्ट सेंटर और जरूरी इन्फ्रस्ट्रक्चर की व्यवस्था हो सके। संशोधित तारीख का ऐलान जल्द होगा” कैंडीडेट्स को अपडेट और सटीक जानकारी के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शिफ्ट में होगी परीक्षा 

सुप्रीम कोर्ट ने अदिति और अन्य बनाम एनबीईएमएस मामले में सुनवाई की है। सिंगल शिफ्ट में एग्जाम आयोजित करने का आदेश दिया है। साथ ही परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

नीट पीजी काउन्सलिंग प्रक्रिया में भी हुआ बदलाव 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नीट पीजी काउन्सलिंग प्रोसेस में भी कई बदलाव किए गए हैं। सीट ब्लॉकिंग पर रोक लगाई गई है। यदि कोई छात्र काउन्सलिंग के दौरान आस्थायी रूप से सीट स्वीकार करते हैं और बाद में इसे छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। सख्त सजा का प्रावधान होगा, उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। कॉलेजों के खिलाफ भी एक्शन होगा। इसके अलावा कोर्ट ने प्री-काउन्सलिंग शुल्क प्रकटीकरण का निर्देश भी दिया है। सरकारी और मेडिकल कॉलेजों को पहले फीस का खुलासा करना होगा। इसके अलावा नेशनल लेवल पर काउन्सलिंग कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। वहीं काउन्सलिंग और सीट आवंटन के लिए आधार कार्ड आधारित ट्रैकिंग का प्रावधान भी होगा।