सुप्रीम कोर्स के फैसले के बाद नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट एग्जाम होंगे। जिसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस जुटा हुआ है। एग्जाम सिटी को लेकर 12 जून को अहम भी जारी किया गया है। शहरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। देशभर 233 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें मध्यप्रदेश के 9 शहर भी शामिल हैं।
सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी (NEET PG 2025 Exam City) के लिए चॉइस दोबारा जमा करना होगा। जिसके लिए एप्लीकेशन विंडो 13 जून दोपहर 3:00 बजे खुलेगा। इस काम को पूरा करने के लिए 17 जून 2025 रात 11:55 बजे तक का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। इस बार एग्जाम सिटी का सेलेक्शन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर होगा
ऐसे करें एग्जाम सिटी का चयन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं। होम पेज पर नीट पीजी टैब को चुनें। ऊपर “Login” टैब को क्लिक करें। स्क्रीन पर लॉग इन फॉर्म का पेज खुलेगा। यहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अब “Choose Exam City” का विकल्प चुनें। दिशानिर्देशों को पढ़ें। “टेस्ट सिटी प्रेफरेंस” के अंदर राज्य और सिटी को चुनें। “Submit” बटन पर क्लिक करें। पॉप अप नोटिफिकेशन दिखेगा। “OK” पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि एक बार एग्जाम सिटी चुनने के बाद इसमें बदलाव का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
समस्या होने पर क्या करें?
इस प्रोसेस के दौरान कोई भी परेशानी होने पर उम्मीदवार “+91-7996165333” पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर एनबीईएमएस के कम्युनिकेशन पोर्टल को भी विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। इंफॉर्मेशन बुलेटिन में परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है।
नीट पीजी से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
संपादन विंडो 20 जून से लेकर 22 जून तक खुला रहेगा। इस दौरान उम्मीदवारों को कुछ विवरण में बदलाव या सुधार की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी 21 जुलाई 2025 दी जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित होगी, यह सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। रिजल्ट 3 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।





