NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानि 30 अप्रैल को नेशनल एलीजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (National Eligibilty Cum Entrance Test UG) परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर सेंटर सिटी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
499 शहरों नें आयोजित होगी परीक्षा
Exam City Slip डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के विवरण की जरूरत पड़ेगी। 7 मई, 2023 को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:20 बजे तक चलेगी। देशभर के 499 शहरों में ऑफलाइन मोड में एग्जाम का आयोजन होगा।
एडमिट कार्ड का अपडेट
एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्रों (Admit Cards) को जारी कर सकता है। आधिकारिक तौर पर कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 मई, 2023 को प्रवेश पत्र जारी हो सकते हैं।
20 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस साल परीक्षा में कुल 20.87 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। जिसमें से 12 लाख महिला कैंडीडेट्स और 9.02 लाख पुरुष कैंडीडेट्स हैं। यह आँकड़े पिछले से ज्यादा है, इसी के साथ नीट यूजी परीक्ष CUET UG के बाद देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन चुकी हो।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Candidate Activity” के सेक्शन में “NEET UG City Slip 2023” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर Exam City Slip दिखेगा, इसे डाउनलोड करें।