NEET UG 2023: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगी परीक्षा

NEET UG के लिए बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 6 मार्च से उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट neet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

NEET UG 2023: नेशनल एलीजीबीलिटी एंट्रेस टेस्ट (अन्डर ग्रेजुएट) के लिए बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक 6 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि इससे पहले यह रिपोर्ट आई थी कि नीट यूजी के लियर रिजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट neet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा का आयोन 7 मई 2023 को किया जाएगा।

इन देशों के हो पाएगी पढ़ाई

नीट यूजी के स्कोर के आधार उम्मीदवारों का दाखिला विदेशी विश्वविद्यालयों में भी होगा। इच्छुक उम्मीदवार कजाखस्तान, पोलैंड, रूस, नेपाल, चीन और बांग्लादेश में मेडिकल की पढ़ाई करने जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में की जाएगा। जिसमें इंग्लिश, हिन्दी, तमिल, ओडिया, मराठी, उर्दू, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, आसामी, कन्नड और मलयालम भी शामिल है। कुल 720 अंकों की परीक्षा होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट neet.nta.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद नीट यूजी 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूछे गए पर्सनल डिटेल्स को भरें।
  • फिर Qualification की डिटेल्स भरें।
  • अब इमेज और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।