NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर अब तक कई बड़ी घोषणाएं की हैं। जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को होनी चाहिए। ताकि उन्हें बाद में कोई परेशानी ना हो। इन घोषणाओं में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में बदलाव, परीक्षा मोड, सिलेबस और एडमिशन प्रक्रिया भी शामिल हैं।
एनटीए ने अब तक नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए कोई तारीख घोषित नहीं की है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मार्च 2025 से शुरू हो सकता है। परीक्षा 4 मई परीक्षा में 2025 को आयोजित हो सकती है। परिणाम जून 2025 तक जारी होने की संभावना है।
नीट यूजी के लिए विजिट करें ये वेबसाइट
एनटीए ने साल 2025 शुरू होने से पहले नीट यूजी को लेकर नया वेबसाइट लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी। यदि आपको भी परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो https://neet.nta.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में भी बदलाव हुआ
इस साल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया है। पंजीकरण के लिए अब उम्मीदवारों को APAAR ID का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा आवेदन के साथ-साथ परीक्षा के दौरान भी आधार आधारित सत्यापन किया जाएगा। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है। इस संबंध में एजेंसी ने नोटिस जारी किया था।
नीट यूजी के लिए सिलेबस जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दिसंबर 2024 में ही नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी कर चुका है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के लिए टॉपिक फाइनल कर दिए गए हैं। सिलेबस को फॉलो करके उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
क्या होगा एग्जाम मोड?
केंद्र सरकार ने नीट यूजी परीक्षा मोड को कंफर्म कर दिया है। इस साल परीक्षा एक ही दिन, एक ही शिफ्ट और पेन एवं पेपर मोड (ओएमआर) में आयोजित की जाएगी।
एडमिशन प्रोसेस को लेकर एनटीए की घोषणा
एनडीए ने एडमिशन प्रक्रिया से लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक अब नीट यूजी परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का दाखिला बीडीएस, बीवीएससी और एचए पाठ्यक्रमों में भी होगा।