स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2025) का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 4 मई 2025 को हुआ था। लाखों छात्र इसमें शामिल हुए। अब उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है। रिजल्ट से दो फेज में उत्तर कुंजी कुंजी जारी की जाएगी। पहले उत्तर कुंजी के साथ-साथ ऑब्जेक्शन विंडो खुलेगा।
उम्मीदवार इस पर चुनौती दर्ज कर पाएंगे। इन आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी। गलती मिलने पर गलती मिलने पर संशोधन भी किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी। इसके आधार पर ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। इंफॉर्मेशन बुले टिन के मुताबिक इस साल नीट यूजी का रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी हो सकता है।

कब जारी होगी आंसर-की?
पिछले वर्ष के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रोविजनल आंसर-की 20 से 28 मई के बीच जारी हो सकती है। हालांकि इस संबंध में एनटीए में कोई भी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है। उम्मीदवारों को अपडेट और सटीक जानकारी के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। वहीं फाइनल आंसर-की जून में उपलब्ध हो सकती है।
यहाँ जानें पिछली 5 वर्षों का ट्रेंड
- पिछले साल 5 मई को परीक्षा का आयोजन किया गया था, उत्तर कुंजी 30 में को जारी हुई थी।
- 2023 में 7 मई को परीक्षा आयोजित हुई थी और उत्तर कुंजी 4 जून को जारी हुई थी।
- 2022 में 17 जुलाई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ था। उत्तर कुंजी 31 जुलाई को पब्लिश हुई थी।
- 2021 में 12 सितंबर को आयोजित हुई थी और उत्तर कुंजी 15 अक्टूबर को उपलब्ध करवाई गई थी।
- 2020 में परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को हुआ था और उत्तर कुंजी 26 सितंबर को ही पब्लिश कर दी गई थी
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर नीट यूजी 2025 प्रोविजनल आन्सर-की के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दरक करें। स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगी। इसे अच्छे से चेक करें।
- जरूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
- भविष्य के संदर्भ में उत्तर कुंजी का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।