ये हैं दुनिया के 8 सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, MBBS के लिए बेस्ट, भारतीय छात्र ले सकते हैं एडमिशन, NEET UG स्कोर जरूरी  

कुछ विदेशी मेडिकल कॉलेज भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। इनकी फीस भी काफी कम होती है। भारतीय छात्र यहाँ एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं। यहाँ दुनिया के सबसे सस्ते मेडिकल संस्थानों के बारे में बताया गया है- 

मेडिकल कोर्सेज दुनिया में काफी लोकप्रिय है। करोड़ों अभ्यर्थी एमबीबीएस की पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं। भारत के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी (NEET UG 2025) और नीट पीजी जैसी परीक्षाएं आयोजित की जाती है। कई छात्र एमबीबीएस के लिए विदेश जाना चाहते हैं। सही कॉलेज की तलाश करते हैं। लेकिन फीस को लेकर चिंतित होते हैं।

कुछ देशों को भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन (Cheapest Medical Colleges) विकल्प माना जाता है। यहाँ यूरोप या देशों के मुकाबले कम फीस में एमबीबीएस की डिग्री मिलती है। हम आपको दुनिया के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां इंडियन स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी नीट यूजीस्कोर अनिवार्य होता है।

सभी कॉलेजों के नियम भी अलग-अलग होते हैं। इसलिए छात्रों को कॉलेज प्रबंधन से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। दाखिला लेते समय सनी उम्मीदवार एमएमसी गाइडलाइंस का पालन भी करें। यह चेक करना न भूलें की संस्थान यूनेस्को, एमएमसी, डब्ल्यूएचओ और अन्य इन्टरनेशनल बोर्ड से मान्य है या नहीं।

ये है सबसे सस्ता कॉलेज 

किर्गिस्तान में स्थित ओशो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सबसे कम फीस में भारतीय छात्रों को एमबीबीएस की डिग्री ऑफर  करती है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1951 में हुई थी। यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए 5 साल होती है। पहले साल में करीब 3.4 लाख रुपये फीस का भुगतान करना पड़ता है।

रूस के इन दो कॉलेजों में ले सकते हैं दाखिला 

पश्चिम रूस में स्थित कुरस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी भी इस लिस्ट में शामिल है। यह कई मेडिसिन प्रोग्राम ऑफर करता है। इसे डबल्यूएचओ, एमएमसी समेत कई अंतरराष्ट्रीय मेडिकल बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यह छात्रों को 6 वर्ष का एमबीबीएस प्रोग्राम ऑफर करता है। इस शहर में रहने और खाने का खर्चा भी काफी कम होता है। हर साल 5-6 लाख रुपये फीस लगती है। इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए कई स्कॉलरशिप भी उपलब्ध है । वहीं केमेरेवो स्टेट यूनिवर्सिटी को भी दुनिया के सबसे सस्ते मेडिकल मेडिकल कॉलेजों में से एक माना जाता है। इसकी सलाना फीस 2-3 लाख रुपये तक होती है।

जर्मनी के इस कॉलेज में नहीं लगेगी ट्यूशन फीस 

आरडब्ल्यूटीएच आचेन यूनिवर्सिटी को दुनिया के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज में से एक माना जाता है। यह जर्मनी में स्थित है। इसकी युएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 “106” है। नीट यूजी स्कोर अनिवार्य होता है। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता भी होनी चाहिए। यहाँ कोई ट्यूशन फीस नहीं लगता, लेकिन छात्रों को 304 यूरो तक सेमेस्टर फीस देनी पड़ती है। सालाना करीब 1.1 लाख रुपये  करना पड़ता है।

इन कॉलेजों में भी ले सकते हैं एडमिशन

फिलीपींस में स्थित एएमए स्कूल को मेडिकल को भी बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसे एमएमसी और डबल्यूएचओ दोनों ही मान्यता प्राप्त है। फीस करीब 3 लाख रुपये सालाना है। चीन की अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी भारतीय छात्र एडमिशन ले सकते हैं। इसकी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 287 है। फीस 4 से 5 लाख रुपये सलाना है। चीन की वुहान यूनिवर्सिटी भी दुनिया की सबसे सस्ती मेडिकल यूनिवर्सिटी में से एक है। इसकी फीस 4 से 5 लाख रूपये सलाना है। पोलैंड में स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ ग्दान्स्क को भी सस्ते मेडिकल कॉलेजों की गिनती में शामिल किया गया है। सेमेस्टर फीस 5-6 लाख रुपये है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News