MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

4 मई को NEET UG परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर जान लें ये 5 नए नियम, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड जल्द, ऐसे करें डाउनलोड 

Published:
नीट यूजी परीक्षा से जुड़े कई बदलाव एनटीए ने किए हैं। जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को होनी चाहिए। एग्जाम मई में होने वाला है।
4 मई को NEET UG परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर जान लें ये 5 नए नियम, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड जल्द, ऐसे करें डाउनलोड 

AI Generated

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों के हित में कई बड़े कदम उठाए हैं। एग्जाम पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। बता दें एनटीए ने इस साल आवेदन प्रक्रिया में संशोधन किया था। भ्रामक और झूठे दावों की शिकायत के लिए एक खास पोर्टल लॉन्च किया है।

एग्जाम एक ही दिन एक ही शिफ्ट में आयोजित होगा। इसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी और समापन शाम 5 बजे होगा। शहर सूचना पर्ची जारी हो चुकी है। जिसमें उन शहरों के नाम दिए गए हैं, जहां एग्जाम सेंटर आवंटित किया जाएगा। ताकि स्टूडेंट्स को यात्रा की प्लानिंग करने का समय मिले।

अभ्यर्थी जरूर जान लें नया एग्जाम पैटर्न

एनटीए ने कोविड-19 में शुरू की गई कुछ सुविधाओं को वापस लिया है। जो इसी साल लागू होंगे। सेक्शन बी के वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है। अब प्रश्न पत्र में 180 प्रश्न होंगे और सभी अनिवार्य होंगे। कुल अंक 720 होगा। केमिस्ट्री से 45, फिजिक्स से 45, जूलॉजी से 45 और बॉटनी से 45 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। मार्किंग स्कीम पहले ही तरह ही रहेगी।

इन बदलावों को भी जान लें छात्र 

  • नीट यूजी परीक्षा की अवधि 20 मिनट तक घटा दी गई है। अब उम्मीदवारों को 200 मिनट नहीं बल्कि 180 मिनट यानि 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  • इस साल परीक्षा शहरों की संख्या में भी कमी की गई है। अब एग्जाम देशभर के 571 नहीं बल्कि 557 शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
  • इस साल नीट यूजी परीक्षा केंद्र 3 घंटे पहले ही खोले जाएंगे। उम्मीदवारों को दोपहर 1:30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। इससे पहले एग्जाम सेंटर 2 घंटे पहले खोले जाते थे।
  • टाई ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया गया है। समान आने पर परीक्षा में बायोलॉजी में उच्च अंक या प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों वरीयता दी जाएगी। इसके बाद केमिस्ट्री फिर फिजिक्स के उच्च अंकों को वरीयता दी जाएगी। फिर गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वालों को वरीयता मिलेग। फिर बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स तीनों विषयों के गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या को देखा जाएगा। इसके बाद भी मामला बराबरी का न होने पर इसे एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के मार्गदर्शन में यादृच्छिक प्रक्रिया से सुलझाया जाएगा।

एडमिट कार्ड जल्द 

1 मई को नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। होमपेज पर प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा इसे डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में प्रिन्ट आउट जरूर निकाल लें।