ये हैं मध्यप्रदेश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, MBBS के लिए अच्छा ऑप्शन, NEET UG स्कोर से मिलेगा एडमिशन, देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसमें एडमिशन लेने का सपना कई स्टूडेंट्स देखते हैं। ऐसे ही संस्थानों के बारे में यहाँ बताया गया है। 

नीट यूजी के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषित कर दिए हैं। जुलाई में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। एमबीबीएस को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल पाठ्यक्रम माना जाता है। डॉक्टर बनने की चाह के साथ इसमें लाखों उम्मीदवार दाखिला लेने की इच्छा रखते हैं। 500 से अधिक कॉलेज भारत में एमबीबीएस कोर्स ऑफर करते हैं। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के कई संस्थान भी शामिल है।

मध्यप्रदेश में ऐसे कई मेडिकल कॉलेजों हैं जो देशभर में मेडिसिन की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध हैं। इन्हें एमबीबीएस के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इनमें दाखिला लेना आसान नहीं होता। हम आपको ऐसे ही कुछ संस्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस यानी एम्स भोपाल आता है, एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक यह भारत के टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों में से एक है। हालांकि इस संस्थान में एडमिशन लेने देने उच्च नीट यूजी (NEET UG 2025) स्कोर की जरूरत पड़ती है।

इन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ले सकते हैं दाखिला

  •  इंदौर में स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस एमबीबीएस के लिए प्रसिद्ध है। यह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से सम्बद्ध है। पिछले 60 वर्षों से छात्रों को मेडिकल एजुकेशन प्रदान कर रहा है।
  • लिस्ट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर भी शामिल है। इसकी स्थापना 1955 में हुई थी। यह मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मेडिकल संस्थानों में से एक है जिसे क्लीनिकल ट्रेनिंग और बेहतरीन एकेडमिक स्टैंडर्ड के लिए जाता जाता है।
  • रीवा में स्थित श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को भी प्रदेश के प्रदेश के बेस्ट मेडिकल कॉलेजों की गिनती में शामिल किया गया है। इसकी स्थापना 1963 में हुई थी। संस्थान यूजी और पीजी दोनों प्रोग्राम ऑफर करता है।
  • गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर को भी मेडिकल के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। इसकी स्थापना 1946 में की गई थी। यह प्रदेश का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज भी है।
  • सागर में स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है जिसकी स्थापना 2007 में की गई थी।
  • इस लिस्ट में भोपाल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। संस्थान में कुल 10 विभाग हैं।

ये प्राइवेट कॉलेज भी मेडिकल के लिए प्रसिद्ध 

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, पीपल्स कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर भोपाल, श्री औरोबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस इंदौर को एमपी के बेस्ट प्राइवेट प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में से एक माना है। इन संस्थानों में नीट यूजी स्कोर के आधार पर होता है। हालांकि छात्रों को एडमिशन प्रोसेस, फीस, पात्रता और अन्य जानकारी के लिए कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट को विकसित करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा वे संस्थान के प्रबंधन को भी संपर्क कर सकते हैं।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News