नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नई अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 मार्च को महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। एनटीए ने आवेदन में सुधार को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की है। करेक्शन पोर्टल 9 मार्च से लेकर 11 मार्च रात 11:50 तक खुला रहेगा। इस दौरान उम्मीदवार आवेदन पत्र में कुछ चुनिंदा विवरण में सुधार कर पाएंगे।
एनटीए ने यह सुविधा अभ्यर्थियों को कठिनाई से बचने के लिए दी है। इसका लाभ एक बार ही मिलेगा। इसलिए उम्मीदवार गलतियों में सुधार सावधानीपूर्वक करें। क्योंकि बाद में बाद में बदलाव या संशोधन का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। एक बार आवेदन में सुधार करने और इसे जमा करने के बाद फॉर्म फ्रीज हो जाएगा, इसमें कोई भी संशोधन करने की अनुमति नहीं होगी।

करेक्शन के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी जैसे की 10वीं और 12वीं पास सर्टिफिकेट, स्टेट ऑफ़ एलिजिबिलिटी, केटेगरी, सब-कैटिगरी, हस्ताक्षर और नीट यूजी अटेंप्ट संख्या में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा माता या पिता के नाम और योग्यता में से किसी एक की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवारों को स्थायी और अस्थायी पते के आधार पर एग्जाम सिटी सिलेक्शन और परीक्षा के माध्यम में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क भुगतान भी करना पड़ सकता है।
7 मार्च तक करें रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च को समाप्त होने वाली है। बुधवार को एनटीए ने रिमाइंडर भी जारी किया था। उम्मीदवार को आखिरी समय में होने वाले कठिनाइयों से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी थी। रजिस्ट्रेशन या करेक्शन पोर्टल से संबंधित परेशानी और स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए द्वारा गठित हेल्पडेस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2025030619