नीट यूजी परीक्षा रिजल्ट और आन्सर-की का इंतजार अभी भी उम्मीदवार कर रहे हैं। अब उत्तर कुंजी को लेकर नई अपडेट सामने आई है। वहीं एक बार फिर देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा विवादों में है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें पिछले साल पेपर लीक की खबरें सामने आई थी।
नीट यूजी परीक्षा 4 मई को देशभर के विभिन्न शहरों में पेपर एंड पेपर मोड में आयोजित की गई थी। पैटर्न भी अलग था। इसकी (NEET UG 2025) अवधि 180 मिनट थी। प्रश्नों की संख्या 180 थी। वहीं कुल अंक 720 थे। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के प्रश्न पूछे गए थे। सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी।

मद्रास हाईकोर्ट ने लगाया रिजल्ट पर रोक, एमपी HC ने दी राहत
परीक्षा केंद्रों पर बिजली न होने पर छात्र सही से उत्तर नहीं लिख पाएं। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मध्यप्रदेश और मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई की। दोनों ही कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाया था। एनटीए को नोटिस भी जारी किया गया। हालांकि एमपी हाईकोर्ट ने फैसले में संशोधन किया है, इंदौर के 11 प्रभावित केंद्रों को छोड़ परिणाम घोषित करने की अनुमति दी है। हालांकि याचिककर्ता ने इस फैसले पर आपत्ति जताई। काउन्सलिंग प्रोसेस प्रभावित होने का तर्क दिया है।
अब अगली सुनवाई कब?
एमपी हाईकोर्ट ने एनटीए को बिजली विफलता से प्रभावित केंद्रों की पहचान करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई 19 मई 2025 को होगी। वहीं मद्रास हाईकोर्ट 2 जून को अगली सुनवाई करेगा, एनटीए को जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है। इनफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक परिणाम 14 जून को घोषित हो सकते हैं।
नीट यूजी आंसर-की पर नई अपडेट
नीट यूजी उत्तर कुंजी के संभावित तारीख सामने आई है। पिछले वर्ष के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की प्रोविजनल आंसर-की 30 मई तक जारी हो सकती है। हालांकि एनटीए ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफ़िशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।