NEET UG 2025: नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए टॉपिक्स फाइनल हो चुके हैं। इसके मुताबिक उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
नोटिस में एमएमसी ने कहा, “सभी हितधारकों और इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्र चिकित्सा आयोग ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने नीट यूजी 2025 पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। इसे आम जनता के लिए एनएमसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पढ़ाई की तैयारी और शैक्षणिक क्षेत्र 2025-26 के लिए नीत यूजी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपडेटेड पाठ्यक्रम देखें।”
ऐसे डाउनलोड करें सिलेबस (NEET UG 2025 Syllabus)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज पर “What’s New” के सेक्शन में जाकर “नीट यूजी 2025 सिलेबस” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
- सब्जेक्ट वाइज चैप्टर के नाम देखें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार पीएफ का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
नीट यूजी एग्जाम में होंगे कई बदलाव (NEET UG Changes)
इस साल नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव हो सकते हैं। इस बात के संकेत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिए हैं। मेडिकल प्रवेश ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में होगी, इस संबंध में जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। परीक्षा 4 मई 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित हो सकती है।
neetUG2025