NTA ने किया UGC NET परीक्षा की तारीख में बदलाव, यहां जाने किस दिन होगा पेपर

यदि आप UGC NET जून 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून 2024 में होने वाली UGC NET परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है।

UGC NET जून 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून 2024 में होने वाली UGC NET परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है। बता दें कि इस बदलाव के अनुसार, 26 अगस्त को आयोजित होने वाला पेपर अब 27 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा। दरअसल इस संबंध में NTA ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है, जिसे उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर देख सकते हैं।

जानिए तारीखों में क्यों किया गया बदलाव:

दरअसल UGC NET जून 2024 परीक्षा की तारीख में बदलाव का प्रमुख कारण 26 अगस्त 2024 को पड़ने वाला कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है। बता दें कि इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण परीक्षा की तिथि को एक दिन आगे बढ़ाकर 27 अगस्त 2024 कर दिया गया है। यह निर्णय अभ्यर्थियों की सुविधा और त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

नई परीक्षा तिथि और शेड्यूल

26 अगस्त का पेपर: अब 27 अगस्त 2024 को होगा।
अन्य सभी पेपरों का शेड्यूल: पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दरअसल UGC NET जून 2024 की परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी और जरूरी दिशानिर्देशों के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

अभी तक जारी नहीं किया गया एडमिट कार्ड

जानकारी दे दें कि UGC NET जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। ऐसे में इस स्लिप के माध्यम से उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे अपनी यात्रा की योजना समय पर बना सकें।

ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को सिटी इंटिमेशन स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वे NTA द्वारा उपलब्ध कराई गई हेल्पलाइन सेवाओं का सहारा ले सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर: 011 – 40759000
ईमेल: ugcnet@nta.ac.in

इन संपर्क विवरणों के माध्यम से उम्मीदवार अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और NTA से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वहीं UGC NET जून 2024 परीक्षा की तारीख में हुए बदलाव को ध्यान में रखते हुए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी को उसी अनुसार योजना बनाएं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News