CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीख घोषित करेगा। विस्तृत नोटीऑफिकेशन भी जारी करेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अधिसूचना देख पाएंगे। परीक्षा के तहत स्नातक पाठ्यक्रम के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में उम्मीदवारों का दाखिला होगा।
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीख, कोर्स, पात्रता, शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न समेत अन्य जानकारी मौजूद होगी। पिछले साल 61 विषयों की परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में एग्जाम देशभर के विभिन्न शहरों में तीन शिफ्टों में आयोजित किए गए थे। सामान्यीकरण भी खत्म कर दिया गया था।
परीक्षा का पैटर्न और पात्रता (CUET UG Exam Eligibility and Pattern)
इस बार भी परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, कन्नड़, मराठी, बंगाली, असमिया, मलयालम समेत 13 भाषाओं में आयोजित होगी। एग्जाम में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। सामान्य परीक्षा में 60 प्रश्न होते हैं। परीक्षा की अवधि 45 मिनट होती है। अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 12वीं पास या कक्षा 12वीं में पढ़ रहे छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
सीयूईटी परीक्षा में हो सकते हैं बदलाव (CUET Exam Changes)
बता दें कि सीयूईटी परीक्षा में बदलाव हो सकते हैं। 21 अक्टूबर को इसरो के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन ने नेतृत्व वाली समिति को एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो लगभग तैयार हो चुकी है। व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य के साथ कई सुझाव भी रखे गए हैं। सीयूईटी परीक्षा में विषयों की संख्या कम हो सकती है।