NVS Recruitment: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 3634 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, जानें डीटेल

Manisha Kumari Pandey
Published on -
teacher news

NVS Recruitment: नवोदय विद्यालय समिति में हाल ही में शिक्षक और गैर शिक्षक पदों के लिए भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। 7500 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। पीजीटी, टीजीटी, कैटरिंग सुपरवाइजर और अन्य कई पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए पात्रता और योग्यता पात्रता भी अलग निर्धारित की गई है।

3500 से अधिक शिक्षक पद रिक्त

पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के लिए 306 पद रिक्त है, आवेदन की अधिकतम सीमा 40 वर्ष है। टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) के लिए 91 पद, पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज) के लिए 46 पद,  टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के लिए 649, टीजीटी (आर्ट) के लिए 649 पद, टीजीटी (म्यूजिक) के लिए 649 पद और टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) के लिए 1244 पद रिक्त हैं।

गैर-शिक्षक पदों पर निकली भर्ती

स्टाफ नर्स के लिए 649 पद, कैटरिंग सुपरवाइजर के लिए 637 पद, ऑफिसर सुपरिटेंडेंट के लिए 598 पद, इलेक्ट्रिशियन प्लंबर के लिए 598 पद, मेस हेल्पर के लिए 1297 पद, असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 50 पद, असिस्टेंट कमिश्नर (फाइनेन्स) के लिए 2 पद, सेक्शन ऑफिसर के लिए 30, लीगल असिस्टेंट के लिए एक, एएसओ के लिए 55, पर्सनल असिस्टेंट के लिए 25, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 8 और स्टेनोग्राफर के लिए 49 पद रिक्त हैं।

आवेदन के लिए लिंक

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें। अधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले पात्रता और आवेदन के नियमों को जरूर जान लें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News