नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (CHSE, Odisha) ने ओडिशा बोर्ड हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का परिणाम (Odisha CHSE 12th Result 2022) आज जारी कर दिया है, वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 8 अगस्त को घोषित किया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस साल 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 94.12% और कॉमर्स स्ट्रीम का 89.20% दर्ज किया गया है। साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास परसेंटेज 94.52% और लड़कों का 93.82% है। जबकि, कॉमर्स में 90.71% लड़कियों और 88.32% लड़कों को सफल घोषित किया गया है। इस साल 12वीं की परीक्षा 28 अप्रैल से 28 मई 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 3.50 लाख छात्र शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले छात्र ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in पर जाएं।
>> होमपेज पर, “CHSE 12th Science, Commerce result” लिंक पर क्लिक करें।
>> अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
>> सीएचएसई 12वीं का स्कोरकार्ड (CHSE 12th scorecard) स्क्रीन पर दिखाई देगा।
>> अब स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।