Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी होगी आसान, फ्री सैंपल पेपर उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान सैंपल पेपर मददगार साबित होंगे। सीबीएसई के वेबसाइट पर मुफ़्त में नमूना पत्र उपलब्ध हैं। आइए जानें आप कैसे इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सैंपल पेपर अहम भूमिका निभाते हैं। यह छात्रों को वास्तविक परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्रदान करता है। इसकी मदद से विद्यार्थी अपनी कमजोरी और ताकतों को पहचान सकते हैं। बेहतर तरीके से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ऐसा करने से परीक्षा में उनका प्रदर्शन भी अच्छा होता है। इतना ही नहीं आत्मविश्वास  बढ़ता है और तनाव भी काम होता है।

कई छात्रों को समझ नहीं आता कि कौन-सा सैंपल पेपर अच्छा रहेगा, जो उन्हें अपडेटेड और सटीक परीक्षा पैटर्न की जानकारी देगा। कुछ स्टूडेंट्स को बाजार में मिलने वाले महंगे सैंपल खरीद लाते हैं।

छात्रों की मदद के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिया है। यदि सत्र 2024-25 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए सीबीएसई के वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर मददगार साबित हो सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर (CBSE Board Exam Sample Paper) 

सबसे पहले सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज शैक्षणिक वेबसाइट के टैब क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा “Sample Question Paper” के ऑप्शन पर जाएं। कक्षा का चयन करें। जिस विषय का सैंपल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए “SQP” के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर सैंपल पेपर दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें। गाइडलाइंस को पढ़ें। निर्धारित समय के भीतर सैंपल पेपर को सॉल्व करें।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट भी उपलब्ध

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट हो चुकी है। कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक चलेगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा साइकोलॉजी के पेपर के साथ 4 अप्रैल को खत्म होगी। छात्रों को दो विषय की परीक्षा के बीच पर्याप्त अंतराल दिया दिया गया है। प्रवेश परीक्षा की तारीखों को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News