Rajasthan Police Constable Result 2022 : जानिए कब आएगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…अक्षय कुमार और सामंथा रूथ प्रभु ने अपने डांस स्टेप्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें वायरल वीडियो

बता दें कि रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है, लेकिन रिजल्ट इस माह तक घोषित किया जा सकता है। कांस्टेबल परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 5 जुलाई 2022 को जारी की गई थी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 7 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया था।

यह भी पढ़े…IRCTC लाया है South India Divine Tour Package, दिल्ली से जाएगी फ्लाइट

गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 5 फीसदी से अधिक उम्मीदवार सफल घोषित हो सकते हैं। एक पद के लिए कम से कम 5 दावेदारों का चयन किया जा सकता है। जिसके बाद इनकों शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य व पुलिस दूरसंचार के लिए पीईटी 30 अंक और कांस्टेबल चालक कांस्टेबल बैंड के लिए पीईटी 20 अंक का होगा।

ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए Rajasthan Police Constable Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
>> रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News