नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू कर दी है। दरअसल आज यानी 17 नवंबर से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार 13 दिसंबर रात 9.50 बजे तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT/ पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं उम्मीदवार के लिए 15 से 17 दिसंबर 2024 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी।
वहीं अगर इसके लिए एडमिट कार्ड की बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक यह 20 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। हालांकि एग्जाम सिटी स्लिप 17 जनवरी को उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ताकि कोई दिक्कत न हो।
कब आयोजित होगी एग्जाम और कितना है रजिस्ट्रेशन शुल्क?
दरअसल 25 जनवरी 2025 को CMAT 2025 का आयोजन किया जाएगा। जानकारी दे दें कि यह एग्जाम 3 घंटे का होने वाला है। इसमें टेस्ट पेपर में छात्रों को 400 अंकों के लिए 100 प्रश्न के जवाब देने होंगे। वहीं अगर इसके पात्रता मापदंडो पर नजर डालें तो इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही जो स्टूडेंट अभी ग्रेजुएशन कर रहे हैं और अंतिम साल में है वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके लिए आवेदन शुल्क पर नजर डाली जाए तो अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 2500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा, वहीं ‘जनरल-ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ओबीसी-(एनसीएल) / महिला उम्मीदवारों / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1250 रुपये रखा गया है।
जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
दरअसल इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए NTA कि आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT/ पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर जाकर CMAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। वहीं इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको फार्म भरना होगा। उम्मदवारों को पूछे गए जरूरी सवालों का जवाब देकर अपने फॉर्म को भरें इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आखिर में उम्मीदवारों को अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। ध्यान रहे कि इसके बाद इसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।