Result 2022 : जारी हुआ ICAR, IARI का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ICAR IARI Result 2022: इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI), इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) द्वारा टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए गए है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आपको बता दें कि टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी और 2 मार्च से 4 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। इससे पहले यह परीक्षा कोविड-19 मामलों की वजह से स्थगित कर दी गई थी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MP

ऐसे करें चेक
>> सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं।

>> इसके बाद होम पेज पर देख रहे IARI Technician Result 2021-22 के लिंक पर क्लिक करें।

>> आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

>> अब उम्मीदवार टेक्नीशियन रिजल्ट 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News