लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती यानि क्लर्क मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जून को घोषित कर दिया है। जिसे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी।
बता दें कि फिलहाल चंडीगढ़ सर्कल के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं। एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम रिजल्ट (SBI Clerk Mains Result) पीडीएफ़ फॉर्म में जारी किया गया है। इसमें उन उम्मीदवारों का रोल नंबर शामिल है, जिन्हें एलपीटी के लिए सिलेक्ट किया गया है। परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 10 और 12 अप्रैल को किया गया था। व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जल्द उपलब्ध होंगे।जिसमें नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, सेक्शन वाइज़ अंक, कुल अंक, कट-ऑफ और फाइनल रिजल्ट स्टेटस जैसी जानकारी उपलब्ध होगी।

ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “करियर” सेक्शन में जाकर “Current Opening” के टैब पर क्लिक करें।
- अब जूनियर एसोसिएट रीक्रूट्मन्ट 2025″ के लिंक को चुनें। मेंस रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ़ पेज खुलेगा। इसमें अपना रोल नंबर ढूंढें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
14 हजार से अधिक पद रिक्त
इस साल एसबीआई क्लर्क परीक्षा के तहत कुल 14191 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और भाषा प्रवीणता परीक्षा के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ही भाषा प्रवीण का परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा 20, 22, 28 फरवरी और 1 मार्च को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी। परिणाम 28 मार्च को घोषित किए गए थे।
एलपीटी के बारे में
रिजल्ट के बाद एलपीटी का आयोजन किया जाता है। फाइनल सिलेक्शन के लिए यह अनिवार्य होता है। हालांकि इसके अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जोड़ा नहीं जाता है। जिन लोगों ने 10वीं और 12वीं में लोकल लैंग्वेज में पढ़ाई की है ,उन्हें इस टेस्ट में शामिल होने की जरूरत नहीं पड़ती। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति से पहले लोकल लैंग्वेज टेस्ट जरूरी होता है।