एमपी वालों के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, ऐसे करे APPLY

Published on -

करियर डेस्क।

अगर आप नए साल में नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की है।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने क्लर्क पदों को भरने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन को आप ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी 2020 को बंद कर दी जाएगी। विभिन्न विकलांग लोगों को सीधी भर्ती में कुल चार प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा

यहां देखें डिटेल्स

वैकेंसी

देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।  

योग्यता

किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है।

आयु सीमा 

आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना  1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। 

एससी-एसटी को छूट

एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है। 

आवेदन शुल्क 

जनरल और ओबीसी कैटिगरी के कैंडिडेट को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों का चयन दो ऑ‍नलाइन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा) एवं लोकल लैंग्वेज के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी। लोकल लैंग्वेज में अभ्‍यर्थी की पकड़ कितनी मजबूत है, इसका भी टेस्‍ट लिया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न

कैंडिडेट का चयन प्री, मेन एग्जाम और लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर होगा। प्री-एग्जाम ऑनलाइन होगा, इसमें 100 साल पूछे जाएंगे। जिसमें अंग्रेजी (30), न्यूमेरिकल एबिलिटी (35), रीजनिंग (30) के सवाल शामिल होंगे।मेन एग्जाम भी ऑनलाइन होगा। परीक्षा में 190 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे। इसमें जनरल/फाइनेंस अवेयरनेस (50), अंग्रेजी (40), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (50) और रीजनिंग (30) के सवाल पूछे जाएंगे। 

ऐसे करें अप्लाय

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलेगा, इसमें लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

नोटिफिकेशन में दिए अप्लाय लिंक पर क्लिक करें

पेज में मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

एसबीआई क्‍लर्क 2020 नोटिफिकेशन: 2 जनवरी 2020

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 3 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है।

आवेदन की आखिरी तारीख: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: फरवरी 2020

एसबीआई क्‍लर्क 2020 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: फरवरी/मार्च 2020

मुख्‍य परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: अप्रैल 2020

एसबीआई क्‍लर्क 2020 मुख्‍य परीक्षा की तारीख: 19 अप्रैल 2020

एसबीआई क्‍लर्क 2020 फाइनल रिजल्‍ट: जून 2020


नोट- इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में होने की संभावना है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News