कोरोना काल में पढाई छोड़ चुके ऐसे छात्रों की मदद करेगी यह स्कॉलरशिप

MP Foreign Study Scholarship

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोटक शिक्षा निधि द्वारा स्कॉलरशिप (scholarship) के लिए स्कूल और कॉलेज जाने वाले उन छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य को खो दिया है इस स्कॉलरशिप का और देश ऐसे छात्रों की आर्थिक मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है कक्षा 1 से डिप्लोमा और ग्रेजुएशन स्तर तक के कोर्स करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…CBSE टर्म-2 परीक्षा सहित नए सत्र पर आई बड़ी अपडेट, टर्म 1 वेटेज पर फैसला संभव, NPCC ने लिखा पत्र


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”