SSC MTS 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग नॉन-टेक्निकल स्टाफ और हवलदार परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। साथ ही मॉक टेस्ट की लिंक भी एक्टिव हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार अपने परीक्षा की तैयारी का आकलन करने के लिए इस सुविधा का लाभ अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर उठा सकते हैं।
2 मई से से मॉक टेस्ट शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार मॉक टेस्ट के लिए भी अपनी स्थानीय भाषा का चयन कर सकते हैं। जून में एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए 13 जून से लेकर 20 जून तक की तारीख निर्धारित की गई है। हाल में आयोग ने एग्जाम कैलेंडर के जरिए इसकी घोषणा भी कर दी है।
इसके अलावा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने परीक्षा को लेकर भी अहम नोटिस जारी किया है। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। उम्मीदवारों को इस दौरान अपनी चयनित स्थानीय भाषा में प्रश्न पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिसमें मराठी, गुजराती, ओडिया, बंगाली, तेलुगु, तमिल, कन्नड, आसामी, उर्दू, हिन्दी, इंग्लिश इत्यादि शामिल हैं। उन उम्मीदवारों को हिन्दी और इंग्लिश भाषा में प्रश्न पत्र मिलेंगे, जिन्होनें किसी भी स्थानीय भाषा का चयन नहीं किया है।मॉक टेस्ट के लिए ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें मॉक टेस्ट
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर SSC MTS Mock Test 2023 का लिंक दिखेगा इसपर क्लिक करें।
- पीडीएफ़ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- नया विंडो खुलेगा, यहाँ यूजर आइडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपकी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट ओपन होगा, इसे डाउनलोड करें।