जगह के अभाव में मामूली से इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करें यह खास बिजनेस, होगी मोटी कमाई

Published on -

करियर, डेस्क रिपोर्ट। हमारे देश में सब्जियों की कईं तरह की वैरायटी देखने को मिलती है। इन सब्जियों का एक ख़ास इन्ग्रेडीएन्ट है मटर। लेकिन यह केवल ठण्ड के मौसम में ही आता है। लेकिन इसकी डिमांड साल भर बनी रहती हाई। ऐसे में फ्रोजेन मटर का उपयोग किया जाता है। यदि आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास जगह की कमी है तो आपके लिए फ्रोजेन मटर का बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें –New business: 3 गुना प्रॉफिट के साथ शुरू करें यह खास बिजनेस, कॉम्पिटिशन बेहद कम, जानिए पूरी प्रोसेस

दरअसल फ्रोज़न मटर का व्यापार आप छोटे स्तर से शुरू कर बड़े लेवल पर ले जा सकते हैं। छोटे स्तर पर मटर को छिलने और उबालने के लिए आप घर के सदस्यों या मजदूरों की सहायता ले सकते हैं। बाद में काम बढ़ने पर मटर छिलने के लिए मशीनों का उपयोग किया जा सकता है। सबसे अहम् बात यह है कि आप यह बिजनेस अपने घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं और बाद में बिजनेस बढ़ने पर 4000 से 5000 वर्ग फुट जगह पर मशीनों का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – New Business : ₹20,000 की लागत से शुरू करें यह खास बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपए की इनकम

कैसे शुरू करें –

ठण्ड के मौसम में फ़रवरी तक मटर मार्केट में उपलब्ध हो जाते हैं। ऐसे में मात्र 20 रू प्रति किलो के भाव से आप मटर खरीद सकते हैं। बाद में इन्हें छीलकर दानों को 90 डिग्री सेंटीग्रेट तक उबालना है, फिर 3-5 डिग्री सेंटीग्रेट तक ठन्डे पानी में इन्हें डुबोना है, ताकि यह बैक्टेरिया रहित हो जाए। इसके बाद 40 डिग्री के तापमान में रखना है और अलग-अलग वजन में तौलकर इनकी पैकिंग करना है। यह सब काम शुरुआत में मजदूरों की सहायता से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Business Idea : मात्र ₹15000 लगाकर 3 महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपए

लागत और मुनाफा –

आपको शुरुआत में ही एकसाथ सारी मटर खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आप थोडा-थोडा करके भी पूरी प्रोसेस कर सकते हैं। आपको 20 रु प्रति किलो में मटर उपलब्ध हो जाएगी। यदि आप सीधे किसानों से खरीदते हैं, तो आपको यह 10 रु प्रति किलो के भाव में भी मिल सकती हैं। इन्हें प्रोसेस करने के बाद यह 120 रु प्रति किलो के भाव से बिक जाती है। सीधे रिटेल दुकानों को बेंचने पर आपको ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News