MP के छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ, स्कूल-कॉलेज में शुरू होगी व्यवस्था, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के शिक्षा में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत बदलाव किए गए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कई मानसिक व शारीरिक गतिविधियों को शिक्षा व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। इसी विषय पर सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत अधिकारियों को खेलों को शिक्षा का अनिवार्य अंग बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

CM Shivraj द्वारा प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के योग आयोग (yoga aayog) का गठन किया जाए और स्कूलों (MP School) में योग शुरू कराया जाए। इसके अलावा स्कूल शिक्षा (School Education Department), उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) और खेल विभाग का समन्वय कर खेलों की बेहतर रणनीति तैयार की जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi