करियर, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप कोई नया business शुरू करना चाहते हैं, जिसकी डिमांड मार्केट में बढती ही जाए और साथ ही उससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी न पहुंचे तो यह business idea आपके लिए हैं। हम बात कर रहे हैं vermi compost या केंचुआ खाद की। जी हाँ, केंचुआ खाद अनेकों पोषक तत्वों से परिपूर्ण एक जैविक खाद है जो मिट्टी के लिए बहुत उपयोगी खाद है। इसे मिट्टी में पाए जाने वाले केंचुओं द्वारा पूरी तरह नेचुरल तरीके से तैयार किया जाता है। केंचुआ खाद बनाने के लिए जैविक कचरा जैसे कि गोबर, फलों और सब्जियों के छिलके, पेड़ों के पत्ते आदि केंचुओं को खाने के लिए दिए जाते हैं,जिन्हें खाकर केंचुआ विघटित कर नए उत्पाद में बदल देता है जिसे ही केंचुआ खाद यानी वर्मी कंपोस्ट कहते हैं।
यह भी पढ़ें – बहुत ही कम लागत से शुरू करें यह सुपरहिट business, होगी हर रोज कमाई
केंचुआ खाद बनाने के लिए आपको एक शेड तैयार करना होगा, जिसके निचे जमीन पर बिछाने के लिए पॉलिथीन या फिर रेडीमेंट वर्मी बेड खरीद कर बिछाएं। यदि आप पॉलिथीन बिछा कर वर्मी बेड लगा रहे हैं तो ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक वर्मी बेड की चौड़ाई लगभग 3 फिट रखें और गोबर और केंचुओं की ऊंचाई लगभग डेढ़ फीट से ढाई फीट रखें। बेड में हमेशा उचित नमी बनी रहना ज़रूरी है, इसके आवश्यकता होने पर पानी का छिड़काव करते रहना है। 20 बेड बनाने के लिए तक़रीबन 100 किलो केंचुओं की ज़रूरत लगती है। बेड बनाने के लगभग 1 महीने में खाद बनकर तैयार हो जाती है।
यह भी पढ़ें – मात्र ₹20,000 से शुरू करें यह खास बिजनेस और हर महीने करें लाखों रुपए की कमाई
बाजार में केंचुआ खाद को 5 रुपए प्रति किलो से लेकर 10 रुपए प्रति किलो तक बेंच सकते हैं। आप इसे सीधे किसानों को भी बेंच सकते हैं या amazon, flipcart की तरह ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी। केंचुआ खाद ऑनलाइन बेंचने पर 20 रुपए प्रति किलो से लेकर 30 रुपए प्रति किलो तक में भी बिक सकती हैं। ऐसे में 20 बेड के द्वारा आप 2 साल के भीतर ही 8 से 10 लाख का मुनाफा कम सकते हैं। उत्पादन लागत कम करने के लिए ऐसे किसानों से संपर्क कर सकते हैं जिनके यहां गाय भैंस भी पाली जाती हैं, क्योंकि आपको गोबर खरीदना नहीं पड़ेगा।