इस प्रोडक्ट का business सुपरहिट होगा साबित, रोजाना बढ़ रही है डिमांड

करियर, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप कोई नया business शुरू करना चाहते हैं, जिसकी डिमांड मार्केट में बढती ही जाए और साथ ही उससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी न पहुंचे तो यह business idea आपके लिए हैं। हम बात कर रहे हैं vermi compost या केंचुआ खाद की। जी हाँ, केंचुआ खाद अनेकों पोषक तत्वों से परिपूर्ण एक जैविक खाद है जो मिट्टी के लिए बहुत उपयोगी खाद है। इसे मिट्टी में पाए जाने वाले केंचुओं द्वारा पूरी तरह नेचुरल तरीके से तैयार किया जाता है। केंचुआ खाद बनाने के लिए जैविक कचरा जैसे कि गोबर, फलों और सब्जियों के छिलके, पेड़ों के पत्ते आदि केंचुओं को खाने के लिए दिए जाते हैं,जिन्हें खाकर केंचुआ विघटित कर नए उत्पाद में बदल देता है जिसे ही केंचुआ खाद यानी वर्मी कंपोस्ट कहते हैं।

यह भी पढ़ें – बहुत ही कम लागत से शुरू करें यह सुपरहिट business, होगी हर रोज कमाई

केंचुआ खाद बनाने के लिए आपको एक शेड तैयार करना होगा, जिसके निचे जमीन पर बिछाने के लिए पॉलिथीन या फिर रेडीमेंट वर्मी बेड खरीद कर बिछाएं। यदि आप पॉलिथीन बिछा कर वर्मी बेड लगा रहे हैं तो ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक वर्मी बेड की चौड़ाई लगभग 3 फिट रखें और गोबर और केंचुओं की ऊंचाई लगभग डेढ़ फीट से ढाई फीट रखें। बेड में हमेशा उचित नमी बनी रहना ज़रूरी है, इसके आवश्यकता होने पर पानी का छिड़काव करते रहना है। 20 बेड बनाने के लिए तक़रीबन 100 किलो केंचुओं की ज़रूरत लगती है। बेड बनाने के लगभग 1 महीने में खाद बनकर तैयार हो जाती है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya