MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऐसे करें हिन्दी विषय की तैयारी, आएंगे अच्छे अंक, छात्र इन 10 टिप्स को करें फॉलो

Published:
हिन्दी बोर्ड परीक्षा में अच्छे से तैयारी करके छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ कुछ टिप्स बताए गए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। आइए विद्यार्थी क्या करें और क्या नहीं?
Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऐसे करें हिन्दी विषय की तैयारी, आएंगे अच्छे अंक, छात्र इन 10 टिप्स को करें फॉलो

Board Exam 2025:  सीबीएसई ओर स्टेट बोर्ड परीक्षाएं कई स्टेट बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी की परीक्षा 28 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली है। हिंदी एक मार्क्स स्कोरिंग पेपर होता है। लेकिन कई छात्रों को यह मुश्किल भी लगता है।

कुछ छात्रों को भाषा और साहित्य विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करना असंभव प्रतीत होता है। लेकिन यदि तैयारी अच्छे से हो तो इस विषय में भी अच्छा परफॉर्म किया जा सकता है। हिन्दी विषय अधिक कठिन नहीं होता। इस विषय के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थिरता होती है। इसलिए यदि आप सभी से तैयारी शुरू करते हैं और पर्याप्त समय देते हैं तो हिन्दी में 95% या इससे अंक लाना कठिन नहीं लगेगा।

हिन्दी विषय की तैयारी ऐसे करें

  • सबसे पहले हिंदी विषय के सिलेबस और पेपर के पैटर्न को अच्छे से समझें। मार्क्स डिवीजन के आधार पर कौन सा टॉपिक या पाठ कितना जरूरी है समझना जरूरी होता है। इसी हिसाब से तैयारी करें।
  • दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एनसीईआरटी की किताबें सहायक साबित होगी। साहित्य के लिए पाठों को पढ़ें और समझें।
  • हिन्दी भाषा के लिए व्याकरण नियम और ट्रिक को याद करने के साथ अभ्यास भी जरूरी होता है। हिंदी अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हिन्दी अखबार और किताबों को पढ़ें। व्याकरण का अभ्यास करें।
  • राइटिंग सेक्शन के लिए अनुच्छेद, पत्र लेखन, निबंध, सूचना, विज्ञापन, लघु कथा संदेश इत्यादि के फॉर्मेट अच्छे से समझ लें। इसे प्रैक्टिस जरूर करें।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास करें। इससे एग्जाम पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद मिलेगी। यह राइटिंग प्रैक्टिस के लिए फायदेमंद साबित होगा।

परीक्षा के दिन न भूलें ये बातें 

  • परीक्षा के छात्र प्रश्न पत्र में दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ें। सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद उत्तर लिखें।
  • अपठित गद्यांश (Unseen Passage) के लिए पहले प्रश्न पढ़ें फिर पैराग्राफ को पढ़ें। इसके बाद उत्तर लिखें।
  • सभी प्रश्नों का उत्तर दें। किसी भी प्रश्न को ना छोड़े। इससे आपको अच्छे मार्क्स प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • पेपर लिखते समय उम्मीदवारों को शब्द सीमा का खास ख्याल रखना चाहिए।
  • उत्तर लिखते समय व्याकरण का खास ख्याल रखें। व्याकरण के नियमों और उपवादों को ध्यान में रखते हुए ही उत्तर लिखें।