NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा के आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आज आखिरी मौका, ऐसे करें चैलेंज

NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा 2024 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख आज यानी 31 मई है। ऐसे में उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स की मदद से आपत्ति कर सकते हैं।

Saumya Srivastava
Published on -

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 29 मई को नीट परीक्षा 2024 का आंसर-की जारी किया था। जिसपर ऑब्जेक्शन करने का आज आखिरी दिन है। आज यानी 31 मई 2024 को नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए खोली गई विंडो बंद हो जाएगी। ऐसे में वो उम्मीदवार जो नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं वो इसकी वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं। वहीं रात 11.50 बजे के बाद विंडो बंद कर दी जाएगी।

एक सवाल के लिए देना होगा इतना शुल्क

नीट यूजी 2024 की आंसर-की को चैलेंज करने के लिए आपको 200 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। यह शुल्क एक सवाल के लिए है। अब आपको जितने सवालों पर आपत्ति करनी है उन सभी के लिए 200 रुपये प्रति सवाल के हिसाब से भुगतान करना होगा। वहीं भुगतान ऑनलाइन ही होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें बिना शुल्क के आपका आंसर की चैलेंज स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ओएमआर आंसर शीट भी जारी

बता दें कि एनटीए ने नीट यूजी 2024 की आंसर-की के साथ ही ओएमआर शीट भी जारी किया है। उम्मीदवारों की ओएमआर शीट उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी गई है। जहां से वे इसे चेक कर सकते जान सकते हैं कि गलती कहां हैं। वहीं किसी तरह की कोई समस्या होने पर आप एनटीए के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस पर संपर्क भी कर सकते हैं।

अगले चरण में जारी होगा फाइनल आंसर-की

एनटीए ने अभी नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। जिस पर उम्मीदवारों से ऑब्जेक्शन मांगे गए हैं। इन आपत्ति पर विचार करने के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की जारी करेगा। वहीं, नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून के दिन आएगा। ऐसे में संभव है कि फाइनल आंसर-की और नतीजा एक ही दिन आ जाए।

ऐसे करें चैलेंज

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
  • यहां पर ‘apply for answer key challenge’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर टेस्ट बुकलेट कोड को चुनें।
  • फिर लॉगिन करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • ऐसा करते ही उम्मीदवारों को प्रश्न दिखाई देंगे।
  • ‘Correct Option’ कॉलम के अंतर्गत प्रश्न के आगे दिखाई देने वाली संख्या एनटीए द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे उपयुक्त आंसर-की दिखाती है।
  • इस बॉक्स पर क्लिक करके अगले कॉलम में दिए गए अधिक विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करें।
  • फिर यहां पर ‘choose file’ पर क्लिक करके सहायक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपना दावा सहेजें और अगली स्क्रीन पर जाएं।
  • चुनौतियों की समीक्षा करें और ‘अपना दावा सहेजें और अंत में शुल्क का भुगतान करें’ पर क्लिक करें।
  • भुगतान मोड को चुनें और ऑब्जेक्शन शुल्क का भुगतान करें।
  • चुनौती रसीद को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News