नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE (Main) के दूसरे अटेम्प्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आज रात 9 बजे तक JEE (Main) की ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
जेईई मेन के दूसरे अटेम्प्ट का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। उक्त परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित की जाएगी।
जो उम्मीदवार इस साल JEE (Main) का पहला अटेम्प्ट दे चुके है और दूसरा अटेम्प्ट देने की इच्छा रखते है, वह पहले अटेम्प्ट के दौरान किए गए रजिस्ट्रेशन से प्राप्त हुए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर, सिर्फ पेपर, परीक्षा का माध्यम और शहर चुनकर आवेदन फीस जमा कर दूसरे अटेम्प्ट के लिए उपस्थित हो सकते है।
ऐसे करे अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- अपने बारे में सामान्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें
- वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें
- लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें
इतनी है फीस
जनरल केटेगरी – 600 रुपये
महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड लिंग – 325 रुपये
विदेशी छात्र – 3000 रुपये
विदेश की महिला, थर्ड लिंग, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार – 1500 रुपये