MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

ये हैं भारत के टॉप 10 डेंटल कॉलेज, BDS के लिए बेस्ट, 12वीं बाद ले सकते हैं एडमिशन, देखें पूरी लिस्ट 

Published:
मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए बीडीएस एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। देश के कई कॉलेज इस कोर्स के लिए बेस्ट माने जाते हैं। आइए जाएं एनआईआरएफ रैंकिंग के हिसाब से कौन-सी संस्थान में एडमिशन लेना अच्छा रहेगा?
ये हैं भारत के टॉप 10 डेंटल कॉलेज, BDS के लिए बेस्ट, 12वीं बाद ले सकते हैं एडमिशन, देखें पूरी लिस्ट 

AI Generated Image

Top Dental Colleges in India: कई स्टूडेंट्स डेंटल कोर्सेज को एक बेहतरीन केयर ऑप्शन मानते हैं। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी यानी बीडीएस और एमडीएस को बेस्ट कोर्स माना जाता है। इसे पूरा करने के बाद क्लीनिकल और नॉन-क्लीनिकल जॉब ऑप्शंस मिलते हैं। प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों में नौकरी मिल सकती है। 12वीं के बाद बीडीएस के लिए छात्र सही कॉलेज की तलाश करते हैं।

मेडिकल या डेंटल से संबंधित पढ़ाई के लिए सही कॉलेज में दाखिला लेना जरूरी होता है। ताकि थ्योरी और प्रैक्टिकल को अच्छे से पढ़ा और समझा जा सके। भारत के ऐसे कई कॉलेज हैं , जो बीडीएस और एमडीएस पाठ्यक्रम ऑफर करते हैं। इनमें से कुछ को बेस्ट माना जाता है। आपको हम आपको ऐसे ही कुछ संस्थाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 काफी अच्छी रही। संस्थानों में नीट यूजी स्कोर और कक्षा 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर एडमिशन भी मिलता है। हालांकि कॉलज और कोर्स का चुनाव पूरी तरीके से स्टूडेंट्स की रुचि और योग्यता पर निर्भर करता है।

ये हैं तीन बेस्ट डेंटल कॉलेज

सविता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस को बीडीएस समेत अन्य डेंटल कोर्स के लिए भारत में सबसे अच्छा माना जाता है। यह एक प्राइवेट डेंटल कॉलेज है। लगातार तीन सालों से इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग “1” है। दूसरे नंबर पर मणिपाल कॉलेज आफ डेंटल साइंस, मणिपाल है, यह कॉलेज बीडीएस और एमडीएस समेत कई डेंटल प्रोग्राम ऑफर करता है। तीसरे नंबर पर मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस है। इसकी एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग तीन है। वहीं पिछले साल इसकी 2022 और 2023 में इसकी रैंकिंग 4 थी।

यहाँ देखें टॉप 10 डेंटल कॉलेजों की लिस्ट

  • सविता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस, मणिपाल
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू),
  • मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस
  • डॉ डीवाई पाटील विद्यापीठ
  • एसआरएम डेंटल कॉलेज
  • एबी सेट्टी मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • अनुसंधान “ओ” शिक्षा
  • रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाईयर एजूकेशन एंड रिसर्च