MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

ये हैं IIT के टॉप 10 इंजीनियरिंग कोर्स, JEE एडवांस्ड स्कोर से मिलेगा एडमिशन, करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

इंजीनियरिंग के आईआईटी संस्थानों को सबसे अच्छा माना जाता है। छात्रों को कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं। जेईई एडवांस्ड स्कोर के जरिए इनमें दाखिला ले सकते हैं। आइए जानें टॉप 10 बीटेक प्रोग्राम कौन से हैं और कहाँ एडमिशन लेना सही रहेगा?
ये हैं IIT के टॉप 10 इंजीनियरिंग कोर्स, JEE एडवांस्ड स्कोर से मिलेगा एडमिशन, करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

AI Generated Image

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कोर के आधार पर छात्रों को देशभर के विभिन्न इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला मिलेगा।  कट-ऑफ भी जारी हो चुका है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लोए न्यूनतम योग्यता अंक 74 है। प्रत्येक विषय में 7 अंक होना जरूरी है। भारत में कुल 23 आईआईटी हैं, सभी किसी न कोर्स के लिए प्रसिद्ध हैं।

आईआईटी संस्थानों को इंजीनियरिंग (Top IIT Courses) के लिए बेस्ट माना जाता है। यहाँ पढ़ाई करने वालों के लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होते हैं। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा और अन्य बड़ी कंपनियों में जॉब मिलने की संभावनाएं होती है। जॉब मार्केटप्लेस के हिसाब से आईआईटी के कुछ कोर्स को बेहतरीन करियर ऑप्शन माना जाता है। हम आपको ऐसे ही टॉप 10 पाठ्यक्रमों के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि कोर्स का चुनाव जेईई एडवांस्ड स्कोर और उम्मीदवारों के रुचि पर निर्भर करता है।

बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 

बीटेक सीएसई को बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स माना जाता है। इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंप्यूटर सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाता है। आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की को इस कोर्स के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। हालांकि इनका कट-ऑफ काफी अधिक होता है।

बीटेक इन इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 

इस कोर्स को भी करियर के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेस्ट इंजीनियरिंग जैसे जॉब प्रोफाइल शामिल हैं। आईआईटी मद्रास और आईआईटी खड़गपुर को इसके लिए प्रसिद्ध हैं।

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 

यह कोर्स पावर जनरेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिक मशीनरी डिजाइनिंग, डिवेलपिंग और टेस्टिंग से जुड़ा है। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की और आईआईटी कानपुर को इसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है। कोर्स की फीस 8 से 10 लाख रुपये होती है।

बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 

एसोसिएट सॉफ्टवेयर एंगीनीत, आईटी प्रोग्रामर ऐनलिस्ट, इत्यादि जॉब करने के लिए छात्र इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर एयर आईआईटी कानपुर को इसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

अन्य टॉप इंजीनियरिंग कोर्स और बेस्ट आईआईटी

  • बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग- आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की
  • बीटेक सिविल इंजीनियरिंग- आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे
  • बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग- आईआईटी मद्रास और दिल्ली दिल्ली
  • बीटेक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस- आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी कानपुर
  • बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग- आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी गुवाहाटी
  • बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे