ये हैं भारत के टॉप 10 सरकारी होटल मैनेजमेंट कॉलेज, ऑफर करते हैं कई कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन, देखें पूरी लिस्ट 

होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए सही कॉलेज का होना जरूरी होता है। देश में कई सरकारी कॉलेज हैं, जो कम फीस में इस क्षेत्र से संबंधित पाठ्यक्रम ऑफर करते हैं। आइए जानें इस लिस्ट में कौन से संस्थान शामिल हैं?

Top Hotel Management Colleges: होटल मैनेजमेंट को एक बेहतर करियर ऑप्शन लाना चाहता है। इसमें नौकरी के कई अवसर मिलते हैं। 12वीं बाद छात्र बीएस एचएचए, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इन दिनों मैनेजमेंट से जुड़े कुशल पेशेवरों की माँग भी बढ़ रही है। इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सही कॉलेज की जरूरत पड़ती है।

भारत में कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान छात्रों को  होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से जुड़े अलग-अलग कोर्स ऑफर करते हैं। हालांकि आईएमएम को सबसे बेस्ट सरकारी संस्थान माना जाता है। इनमें एडमिशन लेना काफी मुश्किल होता है। छात्रों को कठिन प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन

आईएचएम में एडमिशन लेने के लिए एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। स्कोर के आधार पर ही कॉलेज और कोर्स मिलता है। कुछ कॉलेज इंटरव्यू का आयोजन भी करते हैं। 12वीं में 50% अंक अनिवार्य होता है। टॉप 10 सरकारी होटल मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में देश के विभिन्न आईएचएम शामिल हैं। यहाँ प्लेसमेंट की संभावनाएं थी अधिक होती है।

ये हैं भारत के टॉप 3 होटल मैनेजमेंट कॉलेज 

इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट पुषा दिल्ली को भारत का सबसे अच्छा होटल मैनेजमेंट कॉलेज माना जाता है। इसकी एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग “1” है। बीएससी एचएचए, डिप्लोमा कोर्सेज, एमएससी एचएचए और क्राफ्टमैनशिप कोर्सेज ऑफर करता है। दूसरे नंबर पर आईएचएम मुंबई है। इसकी रैंकिंग इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग तीन है। वहीं तीसरे नंबर पर आईएचएम हैदराबाद है। इसकी वीक 2023 रैंकिंग 6 थी। तीनों ही कॉलेज की फीस 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.6 लाख रुपये तक है।

अन्य कॉलेजों के नाम भी जानें 

  • आईएचएम चेन्नई- आउटलुक ICARE 2024 रैंकिंग-4
  • इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, लखनऊ
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, चंडीगढ़
  • आईएचएम , कोलकाता
  • आईएचएम, भोपाल
  • आईएचएम, कोवलम
  • आईएचएम, शिमला

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News