ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे कॉलेज, छात्रों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान, देखें लिस्ट 

देश में कई कॉलेज हैं, जो अपनी मोटी फीस के लिए प्रसिद्ध हैं। हालांकि छात्रों को कई सुविधाएं मिलती हैं। अकादेमिक परफॉरमेंस भी काफी अच्छा है। ऐसे ही महंगे कॉलेजों के बारे में यहाँ बताया गया है? 

भारत में पढ़ाई महंगी होती जा रही है। ज्यादातर अच्छे संस्थान में एडमिशन लेने के लिए मोटी फीस लगती है। हालांकि कुछ सरकारी यूनिवर्सिटी आज भी कम शुल्क में यूजी और पीजी प्रोग्राम ऑफर कर रही हैं। वहीं कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जो अपनी अधिक फीस के लिए प्रसिद्ध हैं। हम आपको देश के सबसे महंगे कॉलेजों के बारे में बताया जा रहे हैं। इन संस्थानों में छात्रों को कई सुविधाओं का लाभ मिलता है।

इंडियन स्कूल का बिजनेस आईएसबी को देश का सबसे महंगा कॉलेज (Most Expensive Colleges in India) माना जाता है। इसकी स्थापना हैदराबाद में वर्ष 2001 में हुई थी। यह संस्थान  मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए प्रसिद्ध है, जिसकी सालाना फीस करीब 38.50 से 40 लाख रुपये है। कॉलेजों की फीस समय-समय पर बदलती रहती है। इसलिए एडमिशन के पहले संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

लिस्ट में आईआईएम भी शामिल

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) अहमदाबाद को भी सबसे महंगे संस्थानों में से एक माना जाता है। यह आपके एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रसिद्ध है। फीस लगभग 39 लाख रुपये तक होती है। एडमिशन CAT स्कोर के आधार पर मिलता है।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट 

  • इंडियन स्कूल का बिजनेस, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) अहमदाबाद, गुजरात
  • अशोका यूनिवर्सिटी, हरियाणा- स्नातक के लिए लगभग 9.45 लाख रुपये सलाना फीस
  • ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हरियाणा-  सालाना फीस करीब 7.50 लाख रुपये
  • मणिपाल अकादेमी ऑफ हायर एजुकेशन, कर्नाटक- करीब 3.50 लाख रुपये फीस 
  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू- करीब 2.50 लाख रुपये 
  • एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी- करीब 2.50 लाख रुपये
  • थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला- तीन वर्षीय स्नातक के लिए 4 लाख फीस
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी- करीब 2 लाख रुपये फीस
  •  सिमबायोसिस इंटरनेशनल स्कूल, महाराष्ट्र- करीब 2-3 लाख रुपये फीस

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News इन बातों के सटीकता का दावा नहीं करता।) 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News