इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक माना जाता है। यहां एडमिशन लेने का सपना लाखों छात्र देखते हैं। जिसके लिए जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड जैसी कठिन परीक्षाएं आयोजित होती हैं। मौजूदा समय में कुछ आईआईटी संस्थान ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर कर रहे हैं, जिसमें दाखिला लेने के लिए जेई परीक्षाओं को पास करना भी जरूरी नहीं होता। ऐसे ही कुछ पाठ्यक्रमों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
इस लिस्ट में आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी बॉम्बे शामिल है। कुछ ऑनलाइन कोर्स (Online IIT Courses) तो फ्री में उपलब्ध हैं। जिसका लाभ छात्र स्वयं पोर्टल, ईडीएस और एनपीटीईएल पर जाकर उठा सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रुचि रखने वालों के लिए भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्पेशल प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं, जो करियर के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

आईआईटी मद्रास
आईआईटी मद्रास बीएससी इन डाटा साइंस, बीएससी इन प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमटेक कोर्स ऑफर कर रहा है। जिसका लाभ ऑनलाइन उठाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते भी लागू होती है। जिसकी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी गुवाहाटी वर्तमान में डाटा साइंस और एआई में ऑनलाइन बैचलर ऑफ़ साइंस (ऑनर्स) की डिग्री ऑफर कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून तक जारी रहेगी 1 सितंबर से क्लासेस शुरू होंगे। इसके अलावा संस्थान विभिन्न विषयों से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्सेज भी ऑनलाइन ऑफर करता है।
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी बॉम्बे भी वर्तमान में कई ऑनलाइन प्रोग्राम चल रहा है। इसमें एआई,अप्लाइड डाटा साइंस और अन्य विषयों से संबंधित सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम शामिल हैं। छात्र एनपीटीएल और स्वयं पोर्टल पर जाकर इन पाठ्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर भी छात्रों कोकई ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर करता है, जिसमें पाइथन प्रोग्रामिंग, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य विषय शामिल है। स्वयं प्लस पोर्टल पर जाकर इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया जा सकता है। इसके अलावा ई-मास्टर एक नया पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है, जिसे आईआईटी कानपुर के द्वारा लांच किया गया है।
आईआईटी रुड़की
आईआईटी रुड़की भी इस लिस्ट में शामिल है। संस्थान कई शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग जैसे विषय शामिल है। इन पाठ्यक्रमों का लाभ छात्र एनपीटीईएल या स्वयं पोर्टल पर उठाया जा सकता है।