UGC ने लॉन्च किया नया पोर्टल, विश्वविद्यालयों में नौकरी पाना होगा आसान, मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ

Manisha Kumari Pandey
Published on -
ugc discontinued mphil degree

UGC Launched CU Chayan Portal: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commision) ने मंगलवार को नया पोर्टल लॉन्च किया है। जिसका नाम “सीयू चयन पोर्टल” है। इस पोर्टल के जरिए विश्वविद्यालयों में फैकल्टी पदों पर भर्ती प्रक्रिया आसान हो जाएगी। प्लेटफ़ॉर्म पर कई सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इस बात की घोषणा खुद यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने आज कर दी है।

यूजीसी अध्यक्ष ने पोर्टल की विशेषताओं की चर्चा भी की। उन्होनें कहा कि सीयू चयन पोर्टल यूजर फ़्रेंडली होगा, जो हितकारियों के सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा। प्लेटफ़ॉर्म पर विभिन्न प्रकार के भर्तियों का आवेदन होगा। साथ ही पोर्टल पर भर्ती के नोटिफिकेशन और डिटेल्स भी उपलब्ध होंगे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"