नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 25 जून को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार रविवार से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लिंक भी एक्टिव हो चुके हैं। एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी। एनटीए ने हॉल टिकट से संबंधित नोटिस जारी किया है, जिसमें हेल्पडेस्क और अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई है। अन्य तारीखों के लिए हॉल टिकट जल्द उपलब्ध होंगे।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, एग्जाम सेंटर का नाम व पता, समय, तारीख और जरूरी गाइडलाइंस उपलब्ध होगी। परीक्षा के दिन इसकी हार्डकॉपी अपने साथ ले जाना न भूलें। वरना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा पासपोर्ट साइज़ फोटो और वैध फोटो आईडी कार्ड भी जरूरत लेकर जाएं। जरूरत पड़ने पर पीडबल्यूडी सर्टिफिकेट भी लेकर जा सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (UGC NET 2025)
उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में जाकर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर प्रवेश पत्र दिखेगा। फोटो, सिग्नेचर, क्यूआर कोड को चेक करें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिन्ट आउट जरूर निकाल लें।
जरूर रखें इन बातों का ख्याल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उम्मीदवारों को डाक के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजता। किसी भी स्थिति में इसका डुप्लीकेट भी जारी नहीं होता है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा समाप्त होने तक इस सही स्थिति में रखने की सलाह दी जाती है। यदि किसी आवेदन अधूरा होने या परीक्षा के लिए पात्रता को पूरा न होने पर उम्मीदवार का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
यदि कोई उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दिए गए तारीख या समय के अलावा किसी दूसरे समय या केंद्र पर उपस्थित होता है तो ऐसी स्थिति में भी उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी दिए गए। इसमें दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ने की सलाह एनटीए ने दी है। यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय किसी प्रकार की समस्या या विसंगति होती है तो कैंडिडेट हेल्पडेस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 011-40759000 पर संपर्क करें या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।