नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल दो बार यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET December 2025) का आयोजन करता है। पहला सेशन जून और दूसरा दिसंबर में होता है। 31 दिसंबर से परीक्षा की शुरुआत होने जा रही है। जिसका समापन 7 जनवरी 2026 को होगा। देश के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। शहर सूचना पर्ची को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसकी जानकारी कैंडिडेट्स को होनी चाहिए।
पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर सूचना पर्ची 10 दिन पहले जारी होगी। 21 दिसंबर को एग्जाम सिटी स्लिप उपलब्ध हो सकती है। इसमें उन शहरों के नाम होंगे, जहां पर एग्जाम सेंटर आवंटित होने वाले हैं। इसके अलावा उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और जानकारी होगी। ताकि कैंडीडेट्स पहले से अपनी यात्रा की योजना बना सके। एडवांस में टिकट बुकिंग और आवास की व्यवस्था कर सकें।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सिटी इंटीमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज स्क्रीन पर खुलेगा। यहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद शहर सूचना पर्ची का पेज खुलेगा।
- इसे अच्छे से चेक करें शहर का नाम देखें और डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर भी रख सकते हैं। हालांकि परीक्षा के दिन इसका कोई महत्व नहीं होता।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
31 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी के बीच 85 विषयों की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगी। दोनों पेपर्स के बीच दोनों के बीच उम्मीदवारों को कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा। प्राप्त स्कोर के आधार पर जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए सिलेक्शन, असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति और अलग-अलग कॉलेज में पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।





