UGC की नई तैयारी, मसौदा तैयार, नियम में बदलाव, अब सरकारी नियंत्रण में होंगे विश्वविद्यालय

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा नई तैयारी की गई। जिसके तहत एक हाई लेवल कमिटी ने डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (deemed to be university) के लिए नया रेगुलेशन ड्राफ्ट (Regulation draft) तैयार कर लिया है। इसके लिए राज्य के साथ-साथ सभी संबंधित विश्वविद्यालय को यूजीसी रेगुलेशन 2022 (UGC Regulation 2022) ड्राफ्ट की कॉपी भेज दी गई है। वहीं अब डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरह ही काम करेगी।

रेगुलेशन का फायदा यह भी होगा कि डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट दाखिले यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की कटऑफ के जरिए जारी होंगे। अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लागू हुए नियम डिम्ड यूनिवर्सिटी में लागू किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi