UGC ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालय-संस्थानों की लिस्ट, छात्रों को किया आगाह, प्रवेश से खतरे में पड़ जाएगा भविष्य

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) ने एक बार फिर से छात्रों को फर्जी विश्वविद्यालय (fake university) की बढ़ती संख्या पर आगाह किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में छात्रों को सावधान करते हुए कहा है कि वह बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम में एडमिशन ना लें। ऐसा करने की स्थिति में छात्रों का करियर खतरे में पड़ सकता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने 21 विश्वविद्यालय को फर्जी घोषित कर दिया है।

दरअसल यूजीसी ने 21 विश्वविद्यालय को फर्जी घोषित करते हुए कहा है कि इन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के पास छात्रों को डिग्री देने के लिए कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में यदि छात्र इन विश्वविद्यालयों और संस्थानों में प्रवेश लेते हैं तो छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि यह सभी संस्थान फर्जी हैं और अनुदान आयोग अधिनियम 1956 के खिलाफ संचालित किए जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi