UGC Update: फीस रिफंड न करने वाले कॉलेज-विश्वविद्यालयों पर होगी सख्त कार्रवाई, रद्द होगी मान्यता, यूजीसी ने दी चेतावनी 

यूजीसी ने फीस रिफ़ंड को लेकर छात्रों और अभिभावकों की शिकायत पर आयोग ने कठोर नीति तैयार की है। नए नियम सभी विश्वविद्यालयों पर लागू होंगे।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
ugc fees refund policy

UGC Fee Refund Policy: फीस रिफ़ंड पॉलिसी को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सख्त रुख लिया है। आयोग उन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो दाखिला रद्द के बाद भी छात्रों को फीस वापस नहीं लौटाएंगे। छात्रों और अभिभावकों की शिकायत पर आयोग ने कठोर नीति तैयार की है। नए नियम इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मेडिकल समेत सभी विश्वविद्यालय पर लागू होंगे। पहली बार शुल्क वापसी को लेकर सख्त कार्रवाई का फ्रेमवर्क तैयार किया गया है।

कॉलेज-यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी

नीति का पालन न करने पर यूजीसी उच्च शैक्षणिक संस्थानों का अनुमोदन रोकने से लेकर डिफॉल्टर लिस्ट में भी डाल सकता है। मान्यता भी रद्द हो सकती है। इस संबंध में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय में सचिव मनीष जोशी ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है।

क्या है नियम?

आयोग के इस पॉलिसी के तहत छात्र एक निर्देशित अवधि के भीतर पूरी फीस वापस करने अनुमति दी जाएगी। ताकि वे अपनी पसंद के पाठ्यक्रम चुन सकें। सेशन 2024-25 के लिए 30 सितंबर तक छात्र फीस रिफ़ंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्थानों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1000 रुपए से अधिक कटौती की अनुमति नहीं होगी।

कितनी फीस वापस मिलेगी?

औपचारिक दाखिला करवाने की अंतिम तिथि अधिसूचित होने से 15 दिन के भीतर या इससे पहले एडमिशन रद्द होने 100% फीस वापसी होगी। 15 दिन से कम अवधि के भीतर एडमिशन रद्द करने पर 90% फीस वापसी होगी। एडमिशन अधिसूचित होने के 15 दिन बाद और 30 दिन से पहले के लिए 50% फीस वापस होगा। वहीं एडमिशन के 30 दिन बाद 0% फीस वापसी होगी।

ugc


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News