यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीडीएस-1 परीक्षा का शेड्यूल जारी (UPSC CDS 1 2025) कर दिया है। देशभर के विभिन्न शहरों में 13 अप्रैल 2025 को तीन शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे।
पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी शिफ्ट में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन होगा, जो दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक चलेगी। वहीं तीसरी शिफ्ट प्रारंभिक गणित के लिए होगी, जो शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक जारी रहेगी।

400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी सीडीएस 1 2025 लिखित परीक्षा का आयोजन पेन एंड पेपर मोड में होगा। अगला चरण एसएसबी इंटरव्यू का होगा। उम्मीदवारों द्वारा सिलेक्ट किए गए अकादेमी के आधार पर लिखित परीक्षा में अलग-अलग विषय होंगे। प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होगा। इस साल कुल 457 पदों पर भर्ती होने वाली है।
एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
यूपीएससी सीडीएस 1 लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हफ्ते पहले प्रवेश पत्र उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में आयोजित ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
एडमिट कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसमें उम्मीदवार का नाम, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा की तारीख, समय, वेन्यू इत्यादि जानकारी उपलब्ध होती है। इसकी हार्ड कॉपी के बिना एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति भी नहीं होता है। एडमिट कार्ड के साथ 3-4 पासपोर्ट साइज़ फोटो और वैध फोटो आईडी जरूर रखें।
कैसे डाउनलोड करें शेड्यूल?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
- What’s New सेक्शन में जाकर यूपीएससी सीडीएस 1 2025 कार्यक्रम के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर शेड्यूल का पीडीएफ़ खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार कार्यक्रम का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
यूपीएससी सीडीएस 1 2025 कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें