यूपीएससी सीडीएस अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइन डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन-2 की तारीख घोषित कर दी है। देश भर के विभिन्न शहरों में परीक्षा 14 सितंबर 2025 रविवार को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर टाइम टेबल का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 20 जून थी।
यूपीएससी सीडीएस-2 लिखित परीक्षा (UPSC CDS-2 2025)में तीन पेपर शामिल होंगे। सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 के बीच इंग्लिश विषय (सब्जेक्ट कोड 11) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक जनरल नॉलेज और शाम 4:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक एलिमेंट्री मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी।

इतने पदों पर होगी भर्ती
इस साल यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के तहत 453 पदों पर भर्ती होने वाली है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति इंडियन एयर फोर्स, इंडियन मिलिट्री अकादमी, इंडियन नवल अकादमी और ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में होगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, एसएस इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। अंतिम चरण मेडिकल परीक्षण का होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस भी उपलब्ध हो चुका है।
परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा कल 6 घंटे की होगी प्रत्येक। प्रत्येक विषय का पेपर 2 घंटे का होगा। इंग्लिश और जनरल नॉलेज 120-120 अंक का होगा। एलिमेंट्री मैथमेटिक्स का पेपर 100 अंक का होगा। वहीं ओटीए के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवल इंग्लिश और जनरल नॉलेज पेपर में शामिल हो पाएंगे। प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा। जिसकी अवधि 2-2 घंटे होगी। गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी।
कब आएगा एडमिट कार्ड?
सीडीएस-2 परीक्षा से 10 दिन पहले के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यानी 4 सितंबर 2025 तक प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को इसकी हार्ड कॉपी के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसमें उम्मीदवार का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, तारीख, समय, परीक्षा केंद्र का एड्रेस , रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम गाइडलाइंस और अन्य जानकारी उपलब्ध होती है।
TimeTableCDSE-II-2025-Engl-240625