यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नवल अकादेमी एग्जामिनेशन-1 और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (UPSC CDS NDA Exam 2026) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसके आधार पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदन से पहले पात्रता और चयन प्रक्रिया की जानकारी होना जरूरी है। जिसके लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
यूपीएससी एनडीए /एनए के लिए कल 394 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें से महिला उम्मीदवारों के लिए 24 पद रिजर्व किए गए हैं। नेशनल डिफेंस अकादेमी आर्मी के लिए 208 नेवी में 42 और एयरफोर्स में 120 पद खाली हैं। वहीं नवल अकादेमी (10+2 कैडर एंट्री स्कीम) के तहत 24 पदों पर भर्ती होने वाली है। यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के तहत कुल 451 पदों पर भर्ती होगी। इंडियन मिलिट्री अकादेमी के लिए 100, इंडियन नेवल अकादेमी के लिए 26, एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद के लिए 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादेमी पुरुष के लिए 275 और महिला उम्मीदवारों के लिए 18 पद खाली हैं।
यूपीएससी सीडीएस पात्रता और चयन प्रक्रिया
योग्यता:– यूपीएससी सीडीएस आईएमए और ओटीएस के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। हालांकि एयर फोर्स एकडेमी के लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ ग्रेजुएट या बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है।
आयु सीमा:– अविवाहित उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। जन्म तिथि 2 जनवरी 2003 से लेकर 1 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए। इंडियन एयर फोर्स के आयुसीमा 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:- चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट शामिल होगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, इसमें तीन विषय शामिल होंगे। प्रत्येक विषय के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथ्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। केवल ऑफिसर ट्रेनिंग अकादेमी के लिए इंग्लिश और जनरल नॉलेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी, कुल अंक 200 होंगे। चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होगा पाएंगे। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन का आयोजन भी किया जाएगा।
Notif-CDSE-I-2026-Engl-101225यूपीएससी एनडीए से जुड़ी जरूरी बातें
आयु सीमा:- यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2007 से लेकर 1 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए।
योग्यता:- नेशनल डिफेंस अकादेमी के आर्मी विंग के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। जबकि एयर फोर्स, इंडियन नेवी अकादमी के 10 +2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया:- सेलेक्शन प्रोसेस में दो चरण शामिल- लिखित परीक्षा और साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट एंड इंटेलिजेंस टेस्ट। कुल परीक्षा कल 900 अंक की होगी। जिसमें गणित से संबंधित गणित का पेपर 300 और जनरल एबिलिटी टेस्ट 600 अंक का होगा। प्रत्येक विषय के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं 900 अंक का इंटरव्यू होगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Notif-NDA-NA-I-2026-Engl-101225




