UPSC IES ISS 2023: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, यूपीएससी ने जारी किया टाइमटेबल, जानें यहाँ
यूपीएससी ने आईईएस/आईएसएस परीक्षा के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 23 जून से शुरू होगी।
UPSC IES ISS 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commision) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (आईईएस)/इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (आईएसएस) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा टाइमटेबल देख सकते हैं। 23 जून से परीक्षा का शुरू होगी।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक यूपीएससी आईईएस/आईएसएस की परीक्षा 23, 24 और 25 जून, 2023 को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे। पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरा शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कैंडीडेट्स परीक्षा का टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
संबंधित खबरें -
- सबसर पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “UPSC IES ISS Exam 2023 Timetable” के लिंक पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर टाइमटेबल का पीडीएफ़ खुलेगा, इसे अच्छे से चेक कर लें।
- अब पीडीएफ़ को डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो भविष्य में इसके इस्तेमाल के लिए प्रिन्टआउट निकाल कर भी कर सकते हैं।