अभ्यर्थियों को राहत, UPSC ने लॉन्च किया नया पोर्टल, आसान होगी आवेदन प्रक्रिया, बचेगा समय, यहाँ जानें डिटेल 

यूपीएससी ने सभी परीक्षाओं के लिए नया ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया है। इससे अभ्यर्थियों को लाभ होगा। आवेदन के दौरान समय भी बचेगा। 

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आवेदन पत्र भरने के लिए एक नया ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया है। इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी किया किया है। सभी यूपीएससी  परीक्षाओं के लिए आवेदकों को वेबसाइट upsconline.nic.in का इस्तेमाल करके नए पोर्टल पर जाकर नए सिरे से आवेदन भरना होगा। दस्तावेजों को अपलोड करना जरूरी होगा। अब से वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल लागू नहीं होगा।

आवेदन पोर्टल 28 मई से शुरू हो चुका है। UPSC सीडीएस और एनडीए/एनए-2 के लिए उम्मीदवार इस पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अन्य किसी अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

पोर्टल चार पार्ट में विभाजित

ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल को चार भागों में बांटा गया है। इसमें होम पेज पर 4 अलग-अलग कार्ड में व्यवस्थित किया गया है, जिनमें से तीन खाता निर्माण, सार्वभौमिक पंजीकरण और सामान्य आवेदन पत्र हैं। तीनों में ऐसी जानकारी है जो सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य है और उम्मीदवारों द्वारा कभी भी भारी जा सकती है। वहीं चौथा भाग यानी परीक्षा नोटिस, परीक्षा आवेदन और आवेदन की स्थिति से सबंधित है। उम्मीदवारों द्वारा किसी परीक्षा की अधिसूचना में दी गई समय अवधि के दौरान परीक्षा से संबंधित जानकारी ही भाग में भरी जा सकती है।

उम्मीदवारों को कैसे होगा लाभ?

इस व्यवस्था से अभ्यर्थियों को पहले तीन भागों को किसी भी समय भरने और किसी भी यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए तैयार रहने की सुविधा मिलेगी। जिससे समय की बचत होगी। आखिरी समय में होनी वाली भाग दौड़ से बचा जा सकेगा।

यूपीएससी ने आवेदकों को दी ये सलाह 

यूपीएससी ने उम्मीदवारों को यह सलाह दी है कि वेब यूनिवर्सल एप्लीकेशन में पहचान दस्तावेज के रूप में अपने आधार का कार्ड का इस्तेमाल करें। ताकि पहचान पत्र और  अन्य विवरणों का आसान, सरल और निर्बाध्य सत्यापन और प्रमाणीकरण हो सके। इसके बाद यह सभी परीक्षाओं के लिए एक स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में काम करेगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News