Vyapam 2022: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 3 जुलाई को होगी ये परीक्षाएं, ये रहेंगे नियम

Pooja Khodani
Published on -
cg vyapam

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर(Chhattisgarh Professional Examination Board) के उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट है। व्यापमं द्वारा आयोजित एमएससी नर्सिंग (MSCN22) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN2) की प्रवेश परीक्षा 2022 की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जायेगी।प्रथम पाली में 2422 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली मे 2746 परीक्षार्थी पराक्षा में शामिल होंगे।

कर्मचारियों को फिर मिलेगी 2 बड़ी सौगात! जल्द बढ़ेंगे 2 और भत्ते, 40000 से 2.59 लाख तक बढ़ेगी सैलरी

प्रथम पाली में एमएससी नर्सिंग (MSCN22) की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, सात परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN22) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आठ परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।यदि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में
कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 077।-2972780 एवं मोबाइल नंबर 826980।982 पर संपर्क कर
सकते है ।

ये रहेंगे नियम

  • परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा
  • केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा
    केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।
  • यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अम्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें ।
  • परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा।
  • यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीमॉति परिचित हो जावें ।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात्‌ किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे -मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस,  पेन कार्ड, आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य), पासपोर्ट या परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा।
  • मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क और फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क,/फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • सत्यापन के समय अम्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा ।
  • अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं।
  • परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-१9 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा ।
  • निर्देशों का पालन न करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे |

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News