West Central Railway की खबरें

सुरक्षा कारणों से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर दिनांक 27.06.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है।

महाप्रबंधक ने किया गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड का निरीक्षण

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता नें मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय के साथ भोपाल मंडल के गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड का निरीक्षण किया।

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक 4 मई को करेंगे, गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड का निरीक्षण

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय के साथ 4 मई को भोपाल मण्डल के गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड का निरीक्षण दौरा प्रस्तावित है।

घर से यात्रा पर निकलने से पहले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेल्वे कार्य के चलते कुछ ट्रेने निरस्त तो कुछ में बदलाव

बीना-गुना रेल खण्ड के दोहरीकरण में पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है, इसके चलते रेल्वे ने कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त करने एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

Heat-wave--3-passengers-killed-in-Kerala-Express-in-gwalior

Bhopal Train Affected : पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण के तहत पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी,…

MP rail news

Bhopal Train Route Change : आने वाले 4 दिनों तक भोपाल रेल यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों की आवाजाही व्यवस्था…

यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर ले अपनी ट्रेन की स्थिति, हुआ रूट में बदलाव

Jabalpur Train Divert : जबलपुर सेन्ट्रल रेलवे के भुसावल मंडल में जलगांव-भुसावल रेल खंड पर तीसरी-चौथी रेल लाइन के कार्य…

indian railway

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम मध्य रेल्वे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए है, यात्रियों…

Jabalpur News: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, WCR की 2 ट्रेन निरस्त, जानें डिटेल्स

जबलपुर, संदीप कुमार। भारतीय रेल (Indian Rail) लाइनों के दोहरीकरण, रेलवे स्टेशनों के उन्नयनीकरण का काम इस समय देश के…