सीधी की खबरें

mp news

25 जून से बच्ची का पिता आर्थिक मदद के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। ऐसे में वह पैदल यात्रा करते हुए अब तक करीब 14 लाख रूपये अपनी बच्ची के इलाज के लिए जुटा चुके हैं।

सीधी पेशाब कांड : सीएम शिवराज और पीड़ित आदिवासी की पत्नी की बातचीत को कांग्रेस ने किया वायरल

एमपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए ट्वीट किया – वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि किस तरह से मुख्यमंत्री भोपाल से अपने गुर्गों के जरिए पीड़ित परिवार को आवाज बंद करने के लिए पैसों और घर का लालच दे रहे हैं। शिवराज जी, शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं है कि आदिवासी, आदिकाल से जल, जंगल और जमीन के मालिक हैं। उनके लिए आपके चंद सिक्कों से बड़ी चीज अपना आत्मसम्मान है।

सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के सीएम शिवराज ने पखारे पैर, कहा- "दशमत जी, मन दुखी हैं, मैं माफ़ी मांगता हूँ"

दशमत आदिवासी ने सीएम को बताया कि वो पल्लेदारी करता है, मंडी में हाथ ठेला चलाता है उससे परिवार चलाता है, सीएम ने जब बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा तो उसने कहा कि पढ़ते हैं और उन्हें वजीफा भी मिलता है, मुख्यमंत्री ने कहा कोई भी परेशानी हो तो बताओ इसपर ईमानदार और स्वाभिमानी दशमत ने कुछ नहीं कहा, सीएम ने उसका शाल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया और उसे नाश्ता कराया, गणेश जी की प्रतिमा भेंट की।

shivraj singh chouhan

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा – मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?

MP News: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, कई धाराओं और एससी एसटी एक्ट के तहत पहले से मामला है दर्ज

मामले में सरकार द्वारा घटना की जांच के लिए 4 सदस्यों की जांच समिति बनाई गई थी। जिसमें रामलाल रौतेले को समिति अध्यक्ष बनाया गया है।